यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवा वियाग्रा खरीदने के लिए बड़ी रकम देने वालों को अब एक भारत से खुशखबरी मिल सकती है। यहां हिमालय में पाई जाने वाली एक तरह के फफूंद को लोग अब 'भारतीय वियाग्रा' का नाम दे रहे हैं।
[दाम्पत्य सुख को समझने और भोगने के इच्छुक हर एक स्त्री और पुरुष को पढने योग्य अति महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी प्रदान करने वाला एक पढने योग्य आलेख!-"अतृप्त दाम्पत्य कारण एवं निवारण!" ]
इससे वहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी काफी फायदा हो रहा है, मगर इसके कीमती नकदी फसल बन जाने के बाद अब उसे उगाने वालों को खतरों का भी सामना करना पड़ रहा है।
ये एक इस तरह की फफूंद है जो हिमालय के भारतीय क्षेत्र में एक कैटरपिलर या कीड़े पर हमला करती है और उत्तर भारत में इसे कीड़ा जारी भी कहा जाता है। वहीं पड़ोसी तिब्बत में इसका नाम यारसागुम्बा है।
ये फफूंद अपने शिकार के अंदर फैल जाती है और उस कीड़े के सिर से बाहर निकलता है। इसके बाद जब मई या जून में बर्फ पिघलती है तो ये जमीन पर दिखाई देती है।
चीन में कीड़ा जारी को यौनोत्तेजक दवा के तौर पर देखा जाता है। एथलीट इसका इस्तेमाल प्रदर्शन बेहतर करने के लिए करते हैं और भारतीय हिमालय के गांववालों के लिए ये आय का एक साधन बना हुआ है।
व्यापार : पिछले पांच वर्षों में इन गांववालों ने ये फफूंद इकट्ठा करके इसे स्थानीय व्यापारियों को बेचना शुरू कर दिया है। ये बिचौलिए इसके बाद दिल्ली आकर उसे बड़े व्यापारियों को बेच रहे हैं और वहां से वो नेपाल और चीन चली जाती है।
ये जब गांव में बिकती है तो एक फफूंद की कीमत लगभग 150 रुपए तक मिल जाती है जो दिहाड़ी पर काम करने वाले एक मजदूर की दिन भर की कमाई के बराबर होती है। कुछ लोग तो एक दिन में 40 ऐसे फफूंद इकट्ठे कर ले रहे हैं। इसलिए अब इस तरह के फफूंद की खोज सोने की खान जैसी बनती जा रही है।
पिछले कुछ महीनों से मैं हिमालय के भारतीय क्षेत्र में हूं और यहां के युवाओं तथा सामाजिक परिवर्तन पर अध्ययन कर रहा हूं। तिब्बत की भारतीय सीमा के पास के बेमनी गांव में मैं रह रहा हूं।
इस दौरान मैंने काफी समय गांव की बदलती अर्थव्यवस्था को समझने में लगाया है और हमारे हर इंटरव्यू में कीड़ा जारी काफी अहम रहा है।
इस गांव के एक मेहनती व्यक्ति प्रेम सिंह को ही लीजिए। 24 साल के प्रेम ने मई के पहले दो हफ़्तों में हिमालय की ऊंचाइयों पर जाकर कीड़ा जारी इकट्ठा किया। वह खुद ही वहां गया था और अपने साथ चावल, गेहूं और दाल बांधकर ले गया। रास्ते में वह एक गुफा में ठहरा और लगभग पांच हज़ार फुट की ऊंचाई पर उसने अपना तंबू ताना।
पहले तीन दिन तो उसे कुछ नहीं मिला मगर उसके बाद उसका भाग्य बदला। वह जब बेमनी लौटा तो उसके पास ऐसी 200 फफूंद थी। अब वो इसके जरिए हुई आमदनी से नया घर बना रहा है। स्थानीय पत्थरों से बना उसका घर दोमंजिला होने वाला है।
खतरे : कीड़ा जारी से जो पैसा मिल रहा है वो इस गांव के लिए बड़ी बात है। अब तक इस गांव के लोग रोजगार की तलाश में गांव से निकलकर शहरों का रुख कर रहे थे जहां उन्हें होटलों में, सेना में और शहर में मौजूद कुछ अन्य नौकरियों में काम मिल रहा था।
मगर अब वो प्रक्रिया बदल रही है। 2007 में जब गांव वालों को इस फफूंद के बारे में पता चला तो अब बड़ी तादाद में लोग गांव से निकल तो रहे हैं मगर मैदान में बने शहरों की ओर नहीं बल्कि पहाड़ी ऊंचाइयों की ओर।
प्रेम हमें बताता है, मैं काम की तलाश में दिल्ली क्यों जाऊं जबकि वहां मैं दो साल में किसी होटल में काम करके जितना पैसा कमाऊंगा उतना तो सिर्फ दो हफ्ते में मैं यहां पा सकता हूं, मगर सब कुछ इतना चमकीला भी नहीं है जितना दूर से दिखता है।
कुछ गांववाले तो बर्फीले पहाड़ों में हफ्तों गुजारकर भी खाली हाथ ही लौट रहे हैं। कई इस वजह से बीमार हो रहे हैं। ये फफूंद ढूंढ़ने का मतलब है कि आपको आगे झुककर काम करना पड़ता है, बर्फ में पैर धंसे रहते हैं और सामने आप जो ढूंढ़ रहे हैं वो सेब की डंठल से बड़ा नहीं होता। इतनी ठंड में और ठंडी हवाओं में आपके फेफड़ों में दर्द हो जाता है.
अकसर तो गांव लौटने वालों को बर्फ की वजह से होने वाले अंधेपन का सामना करना पड़ता है, उनके जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है और सांस लेने में तकलीफ भी। इसकी वजह से पिछले दिनों एक व्यक्ति की तो मौत भी हो गई थी।
एक व्यक्ति बर्फीली खाई में गिर गया और 13 दिन बाद ही गांव वाले उसे बचा सके। वह ग्लेशियर या हिमनद से गिरते पानी पर ही बचा रहा। वैसे वो व्यक्ति इसके बावजूद इस साल कीड़ा जारी की तलाश में निकला है।
इस बिजनेस में लोग दुश्मनी भी पाल रहे हैं, जहां कीड़ा जारी बहुतायत में मिलता है उस जगह पर किसका कब्जा हो इसे लेकर दो गांवों के बीच दुश्मनी हो गई है। ये फफूंद इकट्ठा करने के लिए अब वे बंदूक भी लेकर जाते हैं।
विकल्प : इसमें अन्य खतरे भी हैं जैसे ये फफूंद इकट्ठा करने की अनुमति तो है मगर उसे बेचने की कानूनी अनुमति नहीं है। दो साल पहले एक व्यक्ति आया जिसने लोगों से वायदा किया कि वो उन्हें कीड़ा जारी की बड़ी कीमत दिलाएगा मगर वो सारे फफूंद लेकर गायब हो गया और फिर नहीं लौटा। अब चूंकि कीड़ा जारी कालाबाजारी का हिस्सा है इसलिए गांव वाले उसकी शिकायत भी नहीं कर पाए।
पिछले साल एक युवक स्थानीय शहर में जब वो फफूंद बेचने गया तो किसी गांववाले ने पुलिस को बता दिया और उस युवक का पूरा माल पुलिस ने जब्त कर लिया। सोचिए उस बेचारे गांव वाले की व्यथा जिसने लंबे समय तक ठंड में रहकर वो माल इकट्ठा तो किया था मगर उसका कोई फायदा नहीं उठा पाया।
मगर लोग ये खतरा उठाने के लिए तैयार हैं। प्रेम ने हमें बताया कि आपके पास खतरनाक काम हैं या सुरक्षित रखने वाले काम हैं। कीड़ा जारी में खतरा है और जाकर मजदूरी करना सुरक्षित है।' इसे देखते हुए गांव वालों के लिए ये कीड़ा जारी इकट्ठा करना फिलहाल तो एक सुरक्षित जुआ लग रहा है। अरे हां, यहां ये बता दूं कि मैंने फिलहाल इसका इस्तेमाल नहीं किया है। -साभार: क्रेग जेफरी, बीबीसी हिंदी, Tue, 07/10/2012 - 10:13,
Aadhi Abadi
Ye fafoond maharashtra me. Rehta hun to kaise mil sakegi
ReplyDeleteI’ve used PXXL for a month, and I’ve added more than 2 inches to my penis, but the real change is in my girth.
ReplyDelete