28 साल पुरानी गुदाभ्रंश (rectum collapse) की पीड़ा से मुक्ति
 |
चित्र: गूगल से साभार। |
इस वक्त मेरी आयु 57 साल है। 28-29 साल की उम्र में मुझे टायफाईड हुआ था। इलाज के दौरान न जाने कौनसी दवाई खाई कि मेरी गुदा बाहर आने लग गयी। तब से लेकर 3 महिने पहले तक मैंने 28 साल में कितनी पीड़ा झेली है। इसको मैं शब्दों में बयान करने में असमर्थ हूं। मैंने अनेकों डॉक्टर्स से इलाज करवाया, लेकिन स्थायी लाभ नहीं मिला। इसी बीच ट्रेन में मेरी एक मित्र से मुलाकात हुई। बात ही बातों में, मैंने उन्हें अपनी तकलीफ बताई तो उन्होंने मुझ डॉ. पुरुषोत्तम मीणा जी के नम्बर 9875066111 लिखाये। मैंने काल किया तो डॉक्टर साहब के कहने पर मैंने अपने बेटे के मोबाईल के वाट्स एप से डॉक्टर साहब को सारी जानकारी भेजी। पहला कोर्स मात्र 1370 रुपये का भेजा, मुझे तब आश्चर्य हुआ, जबकि 7वें दिन ही मेरी गुदा का बाहर निकलना बन्द हो गया। मगर डॉ. साहब ने कहा कि जब तक मैं बन्द नहीं करूं तब तक दवाई चलने देना है। मात्र तीन महिने की दवाई के बाद मैं गुदाभ्रंश अर्थात गुदा बाहर निकलने की नारकीय पीड़ा से पूरी तरह से मुक्त हो चुका हूं। डॉ. साहब को मेरी दिली दुआएं हैं।-रामशरण शुक्ला, बरेली, उत्तर प्रदेश।
--------
यह भी पढें: प्रसव सुरक्षा चक्र (Pregnancy Safeguard) प्राप्त करें और बिना सिजेरियन/आॅपरेशन मां बनें-डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
--------
डॉक्टर टिप्पणी: गुदाद्वार के बाहर निकलने को आम बोलचाल में कांच निकलना भी कहा जाता है। इस तकलीफ के कारण हजारों-लाखों लोग असहनीय पीड़ा झेलने को विवश हैं। जबकि लाइलाज समझी जाने वाले गुदाभ्रंश (rectum collapse) की पीड़ा से मुक्ति सम्भव है। ग्रदाभ्रंश से पीड़ित अनेकों रोगियों को हमने स्वस्थ किया है और अब वे सामान्य जीवन जी रहे हैं।
डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश' आॅन लाईन होम्योपैथ डॉक्टर एवं परम्परागत उपचारक। परामर्श समय : 10 AM से 10 PM के बीच। Mob & Whats App No. : 85-619-55-619
----------------------
परामर्श समय : 10 AM से 10 PM के बीच।
My WhatsApp No.: 85-619-55-619
क्या आप अपने स्वास्थ्य की रक्षा हेतु अपने व्हाट्सएप पर
नियमित रूप से हेल्थ बुलेटिन प्राप्त करना चाहते हैं?
यदि हां तो आप से उम्मीद की जाती है कि-
1. आप मेरे वाट्सएप नम्बर: 85-619-55-619 को अपने मोबाईल में सेव करें।
2. आप मेरे वाट्सएप नम्बर: 85-619-55-619 पर हेल्थ बुलेटिन प्राप्त करने हेतु
या स्वास्थ्य परामर्थ हेतु रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
3. आपका परिचय जानने के बाद आपकी स्वास्थ्य रक्षा हेतु
हेल्थ बुलेटिन भेजा जाने लगेगा।
लेकिन याद रहे उक्त वाट्सएप पर अन्य कोई सामग्री नहीं भेजें।
अन्यथा आपके नम्बर को ब्लॉक कर दिया जायेगा।
डॉ. पुरुषोत्तम मीणा
आॅन लाईन स्वास्थ्य रक्षक सखा
My Whatsapp No. : 85-619-55-619
-----------------------
0 जानकारी अच्छी लगे तो कृपया एक कमेंट अवश्य करें।:
Post a Comment