लेखक: डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
परामर्श हेतु हेल्थ वाट्सएप: 8561955619
30 नवम्बर, 2017
शीघ्रपतन हर एक पुरुष के यौन जीवन (Sexual life) से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील अत्यंत संवेदनशील (Extremely Sensitive) और महत्वपूर्ण (Important) विषय है। अत: इस बारे में वास्तविकता (Reality) को जानने और समझने के लिये बहुत जरूरी, बल्कि अनिवार्य है कि शीघ्रपतन से पीड़ित पुरुषों आगे पढने से पहले अपनी यौन धारणाओं, आशंकाओं और ग़लतफ़हमियों (Sexual Concepts, Doubts and Mis-conceptions) पर आधारित जानकारी को दिमांग से बाहर निकालना बहुत जरूरी है।
स्त्री-पुरुष के यौन सम्बन्धों के दौरान, स्त्री की यौनतृप्ति/संतुष्टि से पहले ही पुरुष का वीर्यपात/वीर्य स्खलित (Ejaculation-the action of ejecting semen from the body) हो जाने को ही आम बोलचाल में शीघ्रपतन कहा जाता है। शीघ्रपतन के लिये अंग्रेजी में तीन टर्म यूज की जाती हैं। (ED=Early Discharge/अर्ली डिस्चार्ज or EE=Early Ejaculation/अर्ली इजाकुलेशन or PE=Premature Ejaculation/प्रीमैच्योर इजाकुलेशन)।

- 1. जब एक पुरुष अपनी यौन सहयोगिनी यौन सहयोगिनी (Sexual Partner) की योनि में लिंग को प्रवेश करवाकर लिंग का योनि में घर्षण करता है, तो घर्षण शुरू करने के बाद अत्यल्प समय में ही वीर्य स्खलित (Semen Discharged) हो जाने को सामान्यत: शीघ्रपतन कहा जाता है।
- 2. पुरुष या स्त्री को योन संतुष्टि मिलने से पहले ही वीर्य स्खलित हो जाना भी शीघ्रपतन कहा जा सकता है।
- 3. योनि में लिंग को प्रवेश करवाने से पहले ही फोरप्ले अर्थात रोमांस के दौरान ही पुरुष के लिंग से स्वत: वीर्यपात हो जाने अर्थात वीर्य निकल जाने को को शीघ्रपतन कह सकते हैं।
- 4. कामुक विचार, बातचीत, कामुक दृश्य, कामुक मूवी/फिल्म या किसी प्रिय, इच्छित या आकर्षक महिला को देखने या उसकी कल्पना करने से ही लिंग से स्वत: वीर्य निकल जाने को भी शीघ्रपतन कह सकते हैं।
- 5. इसके अलावा भी कुछ अन्य कारण हो सकते हैं। जिनकी वजह से सेक्स शुरू करने, योनि में लिंग प्रविष्ठ करवाने, स्त्री की यौन संतुष्टि से पहले ही वीर्य स्खलित हो जाता है। इस स्थिति को भी शीघ्रपतन कहा जा सकता है।
- 1. भारत जैसी जलवायु में सामान्यत: 1 से 3 मिनट में पुरुष डिस्चार्ज हो जाते हैं।
- 2. अपवादस्वरूप 3 मिनिट से अधिक समय तक डिस्चार्ज नहीं होने वाले पुरुषों की सेक्स सहयोगी स्त्री को भी अनेकों बार पूर्ण यौन सन्तुष्टि नहीं मिलती है।
- 3. कुछ स्त्रियों को 1 मिनट से भी कम समय में पूर्ण यौनतृप्ति मिल जाती है।
In an ideal sexual intercourse, both men and women receive equally, Sexual pleasure. For this reason, this physical activity is called SAMBHOG.
स्त्री की यौन संतुष्टि को पश्चिमी सेक्स एक्सपर्ट अंग्रेजी में आर्गेज्म/Orgasm कहते हैं। जबकि मैं इसके लिये हिन्दी में यौनतृप्ति या सेक्सुअ फुलफिलमेंट/Sexual Fulfillment लिखना या बोलना अधिक उपयुक्त समझता हूं। साथ ही सम्भोग को समान भोग बताने वाली उक्त धारणा मेरी राय में केवल कागजों तक सीमित है। वर्ष 1998 से लगातार दाम्पत्य विवाद सलाहकार के रूप में सेवाएं देने के दौरान अधिकतर स्त्रियों ने मुझे यह बताया कि वे यौन-सम्बन्धों के दौरान पुरुष से योनि में केवल लैंगिक घर्षण ही नहीं चाहती हैं, बल्कि सेक्स प्रारम्भ करने से पूर्व, सेक्स के दौरान और सेक्स के बाद (Before Sex, During Sex and After Sex) भी पुरुष की सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक सक्रियता चाहती हैं। जबकि पुरुष की मानसिकता इससे ठीक विपरीत या भिन्न होती है।
मैं मेरे अनेक लेखों में अनेक बार इस स्थिति को अग्रलिखित शब्दों में व्यक्त करता/लिखता आया हूं।
'स्त्री पुरुष के समक्ष समर्पण करती है, पुरुष का प्यार पाने के लिये। जबकि पुरुष स्त्री को प्यार करता है, स्त्री का शरीर पाने के लिये।'
व्यवहार में बहुत कम ऐसा होता है, जबकि पुरुष के वीर्य स्खलन के साथ ही स्त्री को यौन तृप्ति मिले।
इन दिनों तेजी से बदलते सामाजिक हालातों में जबकि स्त्री-पुरुष के मध्य विवाह पूर्व यौन सम्बन्ध (Pre-marital Sex) और विवाहेत्तर यौन सम्बन्ध (Extramarital Sex) सामान्य बात हो चुकी है। ऐसे में यदि किसी स्त्री को जब कभी उक्त या ऐसी ही सम्पूर्ण यौन अनुभूति या यौनतृप्ति अपने पति या प्रेमी से प्राप्त हो जाती है, तो उसे हर बार सेक्स में इसी प्रकार की अनुभूति की उम्मीद बनी रहती है। जिसकी प्राप्ति नहीं होने पर वह अपने प्रेमी या पति से नाखुश रहने लगती है और पति को नाकारा, नामर्द और सेक्स क्रिया में असफल मानकर चिड़चिड़ी भी हो जाती है। इन हालातों में शीघ्रपतन दाम्पत्य बिखराव का कारण भी बन सकता है।
- 1. स्त्री-पुरुष की प्रकृतिदत्त भिन्न मनोस्थिति। पुरुष शीघ्रता से सब कुछ पा लेना चाहता है, जबकि स्त्री आराम से सम्पूर्ण यौन तृप्ति की प्रतीक्षा करती है।
- 2. वास्तविक एवं व्यावहारिक यौन शिक्षा का अभाव (Lack of real and practical sex education)।
- 3. अपरिहार्य कारणों से (Due to Unavoidable Reasons) लम्बे समय बाद सेक्स करना।
- 4. शीघ्रपतन हो जाने की आशंका का भय (Fear of Phobia of Premature Ejaculation)।
- 5. अपनी पत्नी को संतुष्ट नहीं कर पाने की आशंका (Fear of not satisfying your wife)।
- 6. तनाव, मानसिक दबाव या क्लेशमय स्थिति के दौरान सेक्स (Sex during stress, mental pressure or distress situations)।
- 7. डिप्रेशन के दौरान सेक्स करना (Having Sex During Depression)।
- 8. सेक्स के दौरान किसी के देखे/पकड़े जाने का भय (Fear of being seen/caught during sex)।
- 9. मन में इस बात का भय कि लम्बे समय तक स्खलन को रोकना मुश्किल होगा (There is a fear in the mind that it will be difficult to stop ejaculation for a long time)।
- 10. सेक्स के प्रति नकारात्मक या अपराधबोधात्मक विचार (Negative or guilt-related thoughts about sex)।
- 11. नासमझ या नापसंद या बेमेल यौन साथी (Goofy or dislike or mismatched sexual partner)।
- 12. स्त्री को दुर्गंध फैलाने वाली ल्यूकोरिया (Leukorrhoea) की बीमारी।
- 13. सेक्स के दौरान स्त्री का सपोर्ट नहीं मिलना।
- 14. हार्मोंस की गड़बड़।
- 15. पुरुष का प्रोस्टेट, थॉइरॉइड या डाईबिटीज से पीड़ित होना।
- 16. पुरुष को अपने लिंग के आकार को लेकर भ्रांति होना।
- 17. पुरुष को फैंफड़ों सम्बंधी कोई बीमारी होने के कारण, अधिक समय तक लैंगिक यौन घर्षण करने से सांस फूल जाने का भय बने रहना।
- 18. पुरुष मस्तिष्क के रसायनों के असामान्य (Abnormal level of brain chemicals) स्तर होना।
- 19. सेक्स कलाओं की अज्ञानता (Ignorance of Sex Arts)।
- 20. लिंग और योनि के आकार में अत्यधिक असमानता (Extreme inequality in the size of genders/penis and vagina)।
नोट: उक्त लेख को दिनांक: 27.10.2018 को आंशिक रूप से सम्पादित किया गया है।
Nice... Solutions
ReplyDeleteNice information. Premature ejaculation is very disappointing for males. They can try out
ReplyDeleteherbal treatment for premature ejaculation.