मित्रो स्वास्थ्य टिप्स/Health Tips की श्रृंखला में आपका स्वागत है।
प्रथम टिप/First Tip: जिन लोगों में निम्न मानसिक लक्षण देखे/पाये जाते हैं। अकसर उनको पारिवारिक प्रताड़ना, अनदेखी या मानसिक उपचार करवाते हुए देखा जा सकता है। जबकि इन लक्षणों/पस्थितियों से गुजर रहे व्यक्तियों की अनदेखी करने या उन्हें प्रताड़ित करने से उनकी समस्याओं का समाधान सम्भव नहीं हो पाता है। अत: कृपया ध्यान दें यदि आप में से कोई या आपके आसपास कोई रोगी/रोगिणी किसी मानसिक-आघात से पीड़ित हो।

- 1. जिसके हृदय में किसी प्रकार का गम या शोक या दु:ख बैठ चुका हो?
- 2. हो सकता है, कोई लड़की या लड़का अपने प्रेमी/प्रेमिका के वियोग/जुदाई में परेशान हो। उसे उसके प्रेमी/प्रेमिका ने दगा दिया हो? उनको प्रेम का आघात पहुंचा हो?
- 3. परिवार के किसी सदस्य की अचानक मृत्यु हो गई हो और उसके परिवार का कोई व्यक्ति उसके मर जाने के सदमे को न सह सका/सकी हो। दु:ख में अन्दर-ही-अन्दर शोक-मग्न या घुटता रहता या घुटती रहती हो?
- 4. कई बार पत्नी को अपने रोगी पति की सेवा में दिन-रात एक कर देना पड़ रहा हो। उसकी चिन्ता में वह घुली जा रही हो।
- 5. कोई बिजनिशमैन अपने धंधे या व्यापार की परेशानियों से या कोई कर्मचारी अपने दफ्तर की परेशानियों या अपने बॉस के व्यवहार के कारण तनाव, क्लेश से घिरा रहता हो।
- 6. कोई छोटा बच्चा बोर्डिंग स्कूल में डाल दिये जाने के कारण घर जाने के लिये सदैव व्याकुल तथा परेशान रहता हो?
इन प्रकार के अनेकों परिस्थितियों/कारणों से अनेक प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक रोग-लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं। जैसे—
- 1. रोगी/रोगिणी को रात को या सवेरे के समय पसीना आने लगे या घबराहट होने लगे।
- 2. रात को नींद ही न आये या किसी भी काम में चित्त ही न लगे, मन सदैव दु:खी, गमगीन, चिंतित और व्याकुल रहने लगे।
- 3. इन हालातें में व्यथित रोगी/रोगिणी निराश और हतोत्साह हो जाये।
- 4. रोगी/रोगिणी का पेट खराब रहने लगे।
- 5. मुंह में छाले हो जायें।
- इत्यादि।
ऐसे हालातों से परेशान रोगी/रोगिणी के लिये होम्योपैथी की दुष्प्रभाव रहित दवाईयों से चमत्कार हो सकता है। यदि आपका कोई स्वजन इस तरह की समस्या से पीड़ित है तो आप अपने नजदीक के किसी अनुभवी होम्योपैथ से तुरंत सम्पर्क करेंं। ऐसे हालातों से परेशान व्यक्ति की सेवा हेतु, मैं भी आॅन लाइन मोबाइल नम्बर: 9875066111 तथा हेल्थ वोट्सएप नम्बर: 8561955619 पर 10 से 10 बजे के बीच हाजिर हूं। कृपया सेवा का अवसर प्रदान करें।
डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश', HCF&MDC
(Health Care Friend and Marital Dispute Consultant)
स्वाथ्य रक्षक सखा एवं दाम्पत्य विवाद सलाहकार
'स्वास्थ्य रक्षक सखा' वाट्सएप भी संचालित है।
Health WhatsApp हेल्थ वाट्सएप: 8561955619
Mobile No. मोबाईन नम्बर: 9875066111 (10AM to 10PM)
Jaipur, Rajasthan, 08 दिसम्बर, 2017, 21.39
0 जानकारी अच्छी लगे तो कृपया एक कमेंट अवश्य करें।:
Post a Comment