भूई आंवला, भूमि आंवला, भूई आमला, भूमि आमला की 100 फीसदी शुद्ध आॅर्गेनिक फसल (हेपेटाईटिस, लीवर सिरोसिस, किडनी संक्रमण, हाई बीपी, पथरी सहित अनेक रोगों की महौषधि)
लेखक: डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश' महा औषधि
भूई आंवला एक अनेक रोग नाशक महा औषधि है। (Bhui Amla is a Multi-disease curable Great medicine) जिसका किसी योग्य डॉक्टर की देखरेख में, उचित मात्रा में निर्धारत समय तक सेवन करने पर बहुत सी लाइलाज/असाध्य (Incurable) समझी जाने वाली बीमारियों से मुक्ति पायी जा सकती है। लेकिन भूई आंवला ताजा, शुद्ध और 100 फीसदी आॅर्गेनिक होगा तो ही सही तथा वांछित परिणाम मिल पायेंगे। कीटनाशक तथा कैमीकलयुक्त खाद का उपयोग करने से इसके गुण कम या समाप्त हो सकते हैं। भूई आंवला की आॅर्गेनिक खेती करने पर तुलनात्मक रूप से किसान को बहुत कम उत्पादन मिलता है। यही मूल वजह है कि शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला की कीमत कई गुणी बढ जाती है, लेकिन आॅर्गेनिक खेती करने पर इसकी गुणवत्ता 100 फीसदी अक्षुण्ण अर्थात बरकरार (Quality intact) रहती है। किसी योग्य डॉक्टर की देखरेख में शुद्ध आॅर्गेनिक तथा ताजा भूई आंवला/आमला पाउडर का किसी भी रूप में उपचार हेतु उपयोग करने पर श्रेृष्ठ तथा जल्दी परिणाम मिलते हैं। जिसकी पुष्टि मेरे निजी अनुभव के साथ-साथ अनेक समर्पित चिकित्सकों ने भी की है।

आमतौर पर बरसात के मौसम में भूई आंवला बहुतायत में पाया जाता है, लेकिन खेतों में खरपतवार नाशक दवाईयों के उपयोग के कारण यह अमूल्य औषधि लगातार नष्ट होती जा रही है। इसी वजह से हमारे द्वारा शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला प्राप्त करने के लिये सीमित मात्रा में इसकी आॅर्गेनिक खेती की जा रही है। जिससे हम अपने रोगियों को शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला पाउडर उपलब्ध करवाने में समर्थ और सफल हो पाये हैं।
अनेक बार किन्हीं गम्भीर रोगियों के उपचार हेतु बहुत जरूरी होने पर कुछ मित्र चिकित्सकों को भी अत्यल्प मात्रा (Minimal quantity) में ताजा और शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला पाउडर उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाती है। अनेक डॉक्टर्स की मांग के बावजूद हम अभी तक अर्थात 2017-2018 में आॅर्गेनिक भूई आमला को मांग के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में व्यापारिक दृष्टिकोंण से उपलब्ध करवाने की स्थिति में नहीं हैं। फिर भी हमारी कोशिश रहेगी कि लीज पर जमीन लेकर आने वाले वर्षों में शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला का उत्पादन बढाया जा सके। अभी तक के अनुभवों के अनुसार शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला निम्न तकलीफों/बीमारियों में कारगर सिद्ध हुआ है:—

1-अद्भुत दर्द निवारक/Wonderful Painkillers: शोध प्रमाणित करते हैं कि वास्तव में भूई आंवला पौधे की जड़ें शक्तिशाली दर्द अवरुद्ध/दर्द निवारण करने वाले एजेंट्स हैं जो मॉर्फिन से 3 गुना अधिक शक्तिशाली हैं। (In fact the roots of the Bhui Aamlaa plant contains powerful pain blocking agents which are 3 times more powerful than morphine.) अत: इसे किसी भी प्रकार के दर्द के निवारण के लिये उपयोग किया जा सकता है। यही वजह है कि शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला जिद्दी और लाइलाज गठिया, आमवात और जोड़ों के दर्द से मुक्ति दिलाने में उपयोगी सिद्ध हुआ है। (Pure Organic Bhui Anvla/Aamla has been proven useful to getting relief from Stubborn and incurable arthritis, rheumatoid and joint pain.)

2-गुर्दे और पित्ताशय की पथरी ब्रेकर या पथरी विनाशक (Kidney and gallbladder stone Breaker or Destroyer): भूई आमले के इसी अद्भुत गुण के कारण इसे Stone Breaker/स्टोन ब्रेकर/पथरी विनाशक नाम से भी जाना जाता है। (A study in German showed that people with gallstones that were given Stone Breaker for 2 weeks were completely healed of gallstones 94% of the time… amazing!) हमारा अपना अनुभव है कि कुछ अन्य ताजा एवं 100 फीसदी शुद्ध आॅर्गेनिक औषधियों के साथ इसका नियमित उपयोग करने से पथरी टूटकर/गलकर आराम से निकल जाती है।

3-प्रतिरक्षा प्रणाली वर्धक और एंटीऑक्सिडेंट-प्रतिउपचायक: ताजा एवं 100 फीसदी शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ा देता है (Boosts up our Immune System), एंटीऑक्सिडेंट—प्रतिउपचायक (Antioxidant) का काम करता है। साथ ही यह यह एक अच्छा रोगाणुरोधक एजेंट भी (It’s a good antimicrobial agent too) है। इन सब गुणों के कारण एक स्वस्थ व्यक्ति द्वारा भी भूई आंवला के नियमित सेवन से रोगों से लड़ने की ताकत बढ जाती है। यही वजह है कि इसके सेवन से रोगी में हेपेटाइटिस, एचआईवी-पॉजेटिव, लीवर सिरोसिस, संक्रमित लीवर, संक्रमित किडनी जैसे रोगों से लड़ने की रोगी की ताकत कई गुणा बढ जाती है।
4-श्रृेष्ठ डीटॉक्स/Superior Detox: ताजा एवं 100 फीसदी शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला को श्रृेष्ठतम डीटॉक्स के नाम से भी जाना जाता है। जिसे आम बोलचाल में हम गुर्दे, यकृत, आंतों सहित शरीर की आंतरिक सफाई करने वाली श्रृेष्ठ दवाई कह सकते हैं। यही वजह है कि यह हेपेटाइटिस, गैस्ट्रिक अल्सर, फैटी लीवर, मूत्रपथ संक्रमण, एचआईवी आदि से लड़कर, इन्हें स्वस्थ करने में मदद करता है।
5-रक्तचाप और रक्त शर्करा को कम करता है (Bhui Amla/Anvla Lowers Blood Pressure and also may help in Lowering Blood Sugar Levels): ताजा एवं 100 फीसदी शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला का सेवन करने से उच्च रक्तचाप कम होकर हाई ब्लड प्रेशर और रक्त में शर्करा कम होने से मधुमेह/डायबिटीज रोग से मुक्ति मिलती है।

6-लीवर एवं गुर्दा संरक्षक/Liver and Kidney Protector or Guard: साधारण भाषा में भूई आंवला को लीवर एवं किडनी का संरक्षक और सुरक्षा गार्ड भी कहा जा सकता है। क्योंकि यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट (Powerful Antioxidant तथा रोगाणुरोधक एजेंट (Antimicrobial Agent) होने के साथ-साथ, इसमें शक्तिशाली उपचारक गुण (Powerful Healing Qualities) भी हैं। यही वजह है कि यह मूत्रपथ, जिगर/यकृत और गुर्दों की सफाई की सफाई करने में सक्षम होता है। अध्ययनों से पता चलता है कि भूई आंवला शराब के सेवन से क्षतिग्रस्त होने वाले यकृतों को पुनर्जीवित करता है और फैटी जिगर/लीवर की बीमारी से पीड़ित लोगों को भी मदद करता है। यह मूत्र पथ के संक्रमण को खत्म करने में मदद करता है। (Studies show that Bhui aamla/Anvla revitalize livers damaged by alcohol intake. Bui Amla have powerful healing qualities including detoxing, liver cleansing, breakdown of gallbladder and kidney stones, it’s a powerful antioxidant, great for pain, great for hepatitis and HIV, and it’s a good antimicrobial agent too.) इस प्रकार बिना किसी बीमारी के भी यदि ताजा एवं 100 फीसदी शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवले का सेवन किया जाये तो सम्पूर्ण पाचन संस्थान और मूत्र संस्थान स्वस्थ बना रह सकता है। लीवर और किडनी में संक्रमण होन पर ताजा एवं 100 फीसदी शुद्ध आॅर्गेनिक भूई आंवला का पाउडर अमृत समान उपयोगी है।

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'-9875066111/27.08.2017 आॅन लाईन होम्योपैथ एवं परम्परागत चिकित्सक।
Online Dr. P.L. Meena (डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा)
Health Care Friend and Marital Dispute Consultant
(स्वास्थ्य रक्षक सक्षा एवं दाम्पत्य विवाद सलाहकार ),
Mobile & WhatsApp No.: 85619-55619 (10AM to 10 PM)
Mob. No. नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श चाहने वालों के लिये सार्वजनिक है।
इस पर फालतू सामग्री भेजने वालों को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाता है।
0 जानकारी अच्छी लगे तो कृपया एक कमेंट अवश्य करें।:
Post a Comment