एलर्जी-Allergy सहित सभी शारीरिक एवं मानसिक कष्टों का आॅनलाइन निदान
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhy-ffjeJEu9kuwsTrBpWlb5SEysjcnzGWJ0i0vBMQpz7HoWFjmjoHSEp1AF36t-JNA8Th-21vOiF_wx5yXZY0PHSjc8QldUS3Q-6kpJycAcc4VPaDNTj9oLbu_7JWB4ruuOjCu-RhN3HU/s640/27540912_755742427965292_4732152422890765397_n.jpg)
एलर्जी से 8-9 वर्षों से पीड़ित एक व्यक्ति के चार चित्र यहां प्रस्तुत हैं। जो हमारे पास आने से पहले एक दिन छोड़कर इंजेक्शन लगवाता था। इसके बाद भी उनकी दशा अत्यधिक खराब थी। जिसे 23.10.2017 के चित्र को देखकर समझा जा सकता है। दिनभर खुजाता रहता था। उसके जख्मों पर मक्खियां भिनभिनाती रहती थी। अत: हमेशा मक्खियों को उड़ाता रहता था। रोगी ने बताया कि कभी-कभी उसके सारे शरीर में भयंकर सोजन आ जाती थी। जख्मों से रक्त निकलता रहता था। अनेक बार उसके लिये चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता था। इस कारण उसका जीवन अत्यधिक कष्टमय था। लोग उसे देखकर नफरत करते थे। लोग उसके पास बैठना पसंद नहीं करते थे। इस कारण वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता था। इस दौरान उसने अनेकों डॉक्टरों से इलाज करवाने में अपनी कड़ी मेहनत का बहुत सा रुपया खर्च किया। लेकिन सभी डॉक्टर्स ने अंत में यही कहा कि एलर्जी का स्थायी इलाज नहीं हो सकता।
उपरोक्त हालातों में पीड़ित व्यक्ति ने दिनांक: 23.10.17 को निदान हेतु मुझ संपर्क किया। उसने बताया कि वह करीब 45-50 साल से बीड़ी पीने का आदी है। चूंकि धूम्रपान करने वालों को होम्योपैथिक दवाई असर नहीं करती हैं। अत: सबसे पहले बीड़ी छोड़ने हेतु उनका होम्योपैथिक उपचार किया गया। पीड़ित व्यक्ति के सहयोग से मात्र 5 दिन में उनकी बीड़ी पीने की आदत छुड़वा दी गयी। दिनांक: 28.10.17 से पीड़ित व्यक्ति की एलर्जी का निदान शुरु किया गया। आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक उपचार से दिनांक: 15.11.17 तक एलर्जी नियंत्रित हो गयी। दिनांक: 24.12.17 तक अर्थात 2 माह में शरीर और चेहरे के सभी जख्म मिट गये। दिनांक: 30.01.18 तक, अर्थात 3 महिने में रोगी ऊपरी तौर पर एलर्जी से पूर्णत: स्वस्थ हो गया एवं खुजली बंद हो गयी। अगले 3 महिने तक रोगी का आंतरिक उपचार किया जायेगा। जिसमें उनकी रक्तशुद्धि भी की जायेगी। यह सब हमारे निरोगधाम पर पैदा की जा रही शुद्ध-ताजा आॅर्गेनिक जड़ी-बूटियों तथा अमृततुल्य एवं दुष्प्रभाव रहित जर्मन होम्योपैथिक-बॉयोकैमिक तत्वों-दवाईयों का कमाल है।
उक्त रोगी का विवरण जैसे ही सोशल मीडिया पर मेरे द्वारा प्रसारित किया तो मेरे मोबाईल नम्बर: 9875066111 पर एलर्जी, दाद, खाज, खुजली आदि त्वचा रोगों से पीड़ित लोगों के फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया। हजारों काल आ चुके हैं। जो यह संशोधित नोट डाले जाने तक जारी है। यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि समयाभाव के चलते तथा हमारे निरोगधाम पर पैदा की जा रही शुद्ध-ताजा आॅर्गेनिक जड़ी-बूटियों की सीमित मात्रा-उपलब्धता के कारण मैं सीमित संख्या में ही कुछेक रोगियों का ही उपचार कर पाता हूं।
रजिस्ट्रेशन-फ्री: यदि आप लाइलाज (Incurable) समझी जाने वाली किसी बीमारी का इलाज करवा-करवाकर थक चुके/चुकी हैं और आपकी बीमारी ठीक नहीं हो रही हैं तो इसकी की अनदेखी नहीं करें स्वास्थ्य परामर्श या इलाज हेतु अभी और इसी समय 85-619-55-619 पर अपनी समस्या लिखकर वाट्सएप करें और फ्री रजिस्ट्रेशन करवायें। जिससे बहुत कम खर्चे में आपका घर-बैठे इलाज-समाधान हो सके। Online Dr. PL Meena: Health Care Friend and Marital Dispute Consultant, (स्वास्थ्य रक्षक सखा एवं दाम्पत्य विवाद सलाहकार) तथा संचालक-निरोगधाम (लाइलाज का इलाज)।
अत: एलर्जी सहित किसी भी तकलीफ से पीड़ित लोगों को अवगत करवाना जरूरी समझता हूं कि यदि आपकी तकलीफ का किसी स्थानीय डॉक्टर (Local Doctor) से आरोग्य (Health Restoration) अर्थात उपचार संभव है तो कृपया पहले आप उन्हीं से सम्पर्क करें। मुझ से वही पीड़ित और परेशान व्यक्ति सम्पर्क करें, जो अपनी तकलीफ का स्थानीय डॉक्टर्स से इलाज करवा-करवाकर अपना बहुत सा धन तथा वक्त खर्च-बर्बाद करके थक चुके हैं, लेकिन अभी भी उनकी पीड़ा-तकलीफ का निदान नहीं हुआ है। क्योंकि पहले से ही मेरे यहां अनेकों रोगियों के केस लम्बित-पेंडिंग हैं। इसकी मूल वजह यह है कि मेरे द्वारा पहले रोगी से व्यक्तिगत रूप से लाक्षणिक पूछताछ की जाती है और उसके बाद प्रत्येक रोगी की तकलीफों का अध्ययन एवं विश्लेषण करके उसके स्थायी निदान करने का प्रयास किया जाता है। जिसमें बहुत सा समय लगता है। अत: हो सके तो उपचार हेतु किसी स्थानीय डॉक्टर से सम्पर्क करें। यद्यपि किसी भी पीड़ित व्यक्ति की सेवा के लिये मैं हमेशा उपलब्ध हूं।
Online Dr. PL Meena: Health Care Friend and Marital Dispute Consultant, Health Advice WhatsApp No.: 85619-55619, Mobile No.: 9875066111 (10AM to 10 PM)
0 जानकारी अच्छी लगे तो कृपया एक कमेंट अवश्य करें।:
Post a Comment