शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) तलाक (Divorce) और विवाहेत्तर यौन सम्बन्धों (Extramarital Relations) की बड़ी वजह
(Premature Ejaculation is a Major reason for Divorce and Extramarital Relations)
जून, 2017 की 22 तारीख को मेरा वास्तविक जन्मदिन था। सोशल मीडिया पर मैंने अपने जीवन की संक्षिप्त जानकारी पेश की हुई थी। जिसे पढकर, उसी दिन रामकृपाल सिंह (बदला हुआ नाम) का वाट्सएप पर मैसेज मिला जो टूटी-फूटी रोमन हिंदी में लिखा गया था। जिसे पेशेंट रामकृपाल सिंह की सहमति से पाठकों के लिये हिंदी में पेश कर रहा हूं:-
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj76MCgnKOZ-zNbAU_I6zxVXZU1HFvOGOO0OpNypCmpjWMsupZ4F_MQMwgl078M1K7mQN2wGqPYK9leri92NeMBSIWbeUsYQ7iaCSDtGM_D_0MwEYGRczCXG_bmW_DJLR_Ve4_LOUrNA8s/s400/Shighrapatan-EE.jpg)
''सर हैप्पी बर्थ डे। आज आपके जीवन के बारे में पढकर पता चला आप बहुत संघर्ष किये हो। लेकिन आपने ईमानदारी से सब कुछ सार्वजनिक कर दिया जो मेरी नजर में आपके ईमानदार और अच्छे इंसान होने का सबूत है। इसी उम्मीद से मैं आपको मेरी तकलीफ लिख रहा हूं, प्लीज मेरी मदद करके मेरी जिंदगी को बचाकर उपकार करें। मेरी उम्र 28 साल है। यूपी का रहने वाला हूं और सरकारी नौकरी करता हूं। मुझे साल में एक बार एक महिने की छुट्टी मिलती है। जब में 15-16 साल का था, तब से ही कुछ बड़े लड़कों के साथ मुठ्ठ मारने की आदत लग गयी। 3 साल पहले शादी हुई, लेकिन सेक्स शुरू करते ही कुछ ही सेकण्ड में वीर्य निकल गया। कुल 10 दिन पत्नी मेरे साथ रही, मैं कुछ विशेष नहीं कर सका। उसके बाद नौकरी पर आ गया। शायद मेरी पत्नी को सेक्स का कुछ नॉलेज नहीं था। अत: उसने मुझ से कुछ भी नहीं बोला। जैसे-तैस मां की बीमारी का बहाना बनाकर 3 महिने बाद फिर से छुट्टी पर गया। इस बार पत्नी का सारा रंग-ढंग बदला हुआ था। पहली रात को ही बोली कुछ करने की हिम्मत हो तो कुछ करो, नहीं तो परेशान मत करो। ऐसा कहते ही मेरे दिलोदिमांग में बहुत बड़ा झटका लगा और मैं कुछ नहीं कर सका। मेरी उत्तेजना ही समाप्त हो गयी। इस प्रकार जब-जब भी मैं सेक्स करने की कोशिश करता, हर बार निराशा ही हाथ लगती। पत्नी के पास जाने से पहले तो खूब इच्छा होती और उत्तेजना भी होती, लेकिन एन वक्त पर पत्नी के शब्द दिमांग में गूंजने लगते और सारा खेल खत्म हो जाता। कुल मिलाकर मैंने खुद को नामर्द मान लिया। उधर जानकारी करने पर पता चला कि मेरी पत्नी विवाह से पहले एक अच्छी चरित्रवान लड़की थी, लेकिन विवाह के बाद उसके पीहर में दो लड़कों से सम्बन्ध बन गये। दु:ख और शर्म तो यह बताते हुए है कि उसने मेरे 50 वर्षीय पिता से भी सम्बन्ध बना लिये और बेशर्मी से कहने लगी कि या तो तलाक दे दो किसी ओर से शादी कर लूंगी, नहीं तो तुमको मुझ पर पाबंदी लगाने का कोई हक नहीं है। बात-बात पर मुझे नामर्द कहने लगी। मैंने अनेक बार आत्महत्या करने की भी सोची, लेकिन अपनी मां की ओर ध्यान जाता तो रुक जाता। मैंने टीवी, अखबार के सेक्स रोगों के इलाज के विज्ञापनों पर अपनी तनख्वा का बहुत सा रुपया बर्बाद कर दिया है। सब ने मुझे खूब लूटा है, लेकिन हर जगह से मुझे निराशा ही हाथ लगी। पत्नी मेरे पिता और मेरे चचेरे भाई के साथ खुलकर गुलछर्रे उड़ा रही है। अब तो मुझ छुट्टी पर जाने में भी शर्म आती है। उधर इन सब बातों का गांव में सबको पता चल चुका है। इस कारण मेरी मां की दशा बहुत खराब है। यदि आप हकीकत में मेरा इलाज कर सकें तो प्लीज हां करें। नहीं तो अब मौत ही एक रास्ता है।''
पूर्व में भी मैं इस प्रकार के अनेक मामलों में सफलतापूर्वक इलाज कर चुका था। अत: रोगी को निराश करना उचित नहीं समझते हुए, मैंने उसे हां कह दी, लेकिन हमेशा की भांति बता दिया कि 'गारंटी या शर्तिया इलाज की उम्मीद मुझ से नहीं करें, लेकिन 100 फीसदी कोशिश करूंगा और ठीक होने की पूरी उम्मीद है।'
जैसे ही रोगी के मानसिक लक्षण पूछे तो मुझे केस बहुत आसान लगा। उसे निर्धारित रीति से समयांतराल से उचित तथा वांछित शक्ति मात्रा में अर्जेंटम नाइट्रिकम, स्टेफिसेग्रिया, केलेडियम, एग्नस कैस्टस आदि सिंगल दवाइयों के साथ हमारे द्वारा अनुभवसिद्ध होम्योपैथिक सम्पूरक मिश्रण सेक्सो टॉन, इम्यूनिटी बूस्टर और आॅर्गेनिक देशी जड़ी बूटियों से निर्मित सम्पूरक मिश्रण एक्स्ट्रा लॉस्ट पावर गैनर, कायाकल्प पाउडर, रोग प्रतिरोधक शक्ति वर्धक पाउडर आदि सेवन करने को दिये गये। सबसे महत्वपूर्ण रहा उसके दिमांग में बैठे फोबिया का निराकरण। कुल मिलाकर 6 महिने में वह सफलतापूर्वक सेक्स करने में समर्थ हो गया। रोगी ने मुझे लिखे मैसेज में बताया कि-
''डॉ. साहब आपने मेरा जीवन बदल दिया। मैं जीवनभर आपका कर्जवान रहूंगा। जून, 17 में, मैं मरना चाहता था, लेकिन अब मैं 100 साल जीना चाहता हूं। पूरी जिंदगी मजे से जीऊंगा। सर आपको खुशी होगी कि जनवरी में छुट्टी गया तो पत्नी के प्रति नफरत से भरा हुआ होने के बाद भी मैंने उसे अपनी मर्दानगी का अहसास करवाने के लिये पत्नी के साथ एक रात बितायी। एक रात में 4 बार सफलतापूर्वक सेक्स किया और दूसरे दिन कोर्ट में जाकर तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। इसके बाद उसे उसके पीहर छोड़कर आ गया। जहां मैंने उसके सारे कारनामों की जानकारी उसके मां-बाप को दी तथा उन्हें बोल दिया कि अब मैं इस औरत को किसी भी कीमत पर नहीं रखूंगा और किसी दुखियारी वफादार विधवा से दूसरा विवाह करके जीवन जीऊंगा।"
यह उसका व्यक्तिगत निर्णय है, जिस पर अकारण टिप्पणी करने का मुझ कोई हक नहीं है। लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है और अभी भी वह हमारे 'कामवाण पाउडर' का नियमित सेवन कर रहा है।
अंतिम टिप्पणी: मैं अनेकों बार लिखता रहा हूं कि "सेक्स दो टांगों के बीच का नहीं, बल्कि दो कानों के बीच का खेल है।" अर्थात सेक्स शारीरिक बाद में, पहले मानसिक क्रिया है। मन पर पड़ने वाले अच्छे-बुरे विचारों का प्रभाव शरीर पर पड़ता है। शीघ्रपतन के पीछे भी 70 फीसदी से अधिक मानसिक कारण होते हैं। दूसरी बात शीघ्रपतन दाम्पत्य जीवन के बिखराव का सबसे बड़ा कारण है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में विवाहेत्तर यौन सम्बन्ध तथा तलाक के मामले बढ रहे हैं। जबकि उचित परामर्श तथा उपचार के जरिये शीघ्रपतन का उपचार संभव है। ऐसे मामलों में हमें 90 फीसदी से अधिक मामलों में सफलता मिलती रही है। जो आपने आप में बड़ा आंकड़ा है।
Online Dr. PL Meena (डॉ. पुरुषोत्तम मीणा): Health Care Friend and Marital Dispute Consultant (स्वास्थ्य रक्षक सक्षा एवं दाम्पत्य विवाद सलाहकार ), Mobile & Health Advice WhatsApp No.: 85619-55619 (10AM to 10 PM), 26.04.2018
----------------------------देशी जड़ी बूटियों के बारे में पूर्वजों से प्राप्त ज्ञान तथा दुष्प्रभाव रहित होम्योपैथिक एवं बॉयोकैमिक जर्मन दवाईयों के सतत अध्ययन, शोधन, परीक्षण और उपचार के दौरान अनेक अनुभव सिद्ध उपयोगी नुस्खे तैयार किये गये हैं। जो बेशक कुछ महंगे अवश्य हैं, लेकिन इन नुस्खों से हजारों रोगियों को "लाइलाज समझी जाने वाली" अनेक तकलीफों से मुक्ति मिल चुकी है और चुनौतीपूर्ण मानव सेवा का यह क्रम हर दिन जारी है। लेकिन 'तुरन्त, गारण्टेड और शर्तिया इलाज' चाहने वाले माफ करें।-डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'-26.04.2018.
Try out herbal supplement for premature ejaculation. Make your relationship stronger. visit also http://mughaleazamplus.com/
ReplyDelete